PTB News

Latest news
DAV Institute of Physiotherapy में Pahal NGO और Civil Hospital के सहयोग से किया गया Blood Donation C... HMV की B.Sc. (IT) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਐਮ.ਏ. ਭੂਗੋਲ ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿੱਚੋਂ ਮੈਰਿਟ ਸਥਾਨ ਕੀਤੇ ਹਾਸ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਐਮ.ਏ. (ਪੋਲੀਟੀਕਲ ਸਾਇੰਸ) ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, PCM SD कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं का बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्श... PCM SD कॉलेज फॉर विमेन जालंधर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा सम्मान समारोह का किया आयोजन, हाकम थापर ने डिप्टी डायरेक्टर, सूचना एवं लोक संपर्क, जालंधर के तौर पर संभाला पदभार, जालंधर, कमिश्नरेट पुलिस ने 'युद्ध नशे के विरूद्ध' के तहत नार्को-आतंकवाद को दिया बड़ा झटका, 5 किलो हे... हिमाचल का अग्निवीर कारगिल में हुआ शहीद, कल पैतृक गांव लाई जाएगी पार्थिव देह, मुख्यमंत्री व उप-मुख्यम... ब्लैक डे के बाद आज हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, निवेशकों की लगी चांदी,
Translate

एक तरफ मां के नवरात्रों में रखा व्रत, दूसरी तरफ जनता की सेवा का प्रण, फिर भी पोत्री के लिए निकला विधायक रमन अरोड़ा ने थोड़ा सा समय,

On one side the fast kept in the Navratras of the mother On the other hand the pledge to serve the public MLA Raman Arora took some time out for granddaughter

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा जोकि बीते कुछ दिन पहले ही जहां सेंट्रल हल्के से विधायक बने, उसी दिन से जनता की सेवा में लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, सुबह के समय यानि 10 बजे से वह अपनी कार्यालय से जनता की परशानियों को जहां शाम तक सुनते नजर आएंगे वहीं शाम के समय से लेकर रात तक वह किसी ना किसी धार्मिक व सभ्याचारक कार्यक्रम में जनता के बुलावे पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी

इन दिनों बखूबी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच अपने परिवार के लिए समय निकाल पाना उनके लिए काफी चुनौती भरा है, वह भी तब जब उनके घर में नन्ही से प्यारी से मुस्कराहट देती हुई जाह्नवी अरोड़ा यानि उनकी पोत्री मौजूद हो, जोकि पल-पल अपने दादा यानि विधायक रमन अरोड़ा को देखने के लिए घर के दरवाजे की तरफ टकटकी लगाई बैठे रही है /

आज जब PTB News की टीम जब अचानक विधायक रमन अरोड़ा के घर पहुंची तो देखा कि किसी काम से घर पहुंचे रमन अरोड़ा अपनी पोत्री के साथ अपने व्यस्त समय से समय निकाल कर हठखेलियाँ करते नजर आ रहे थे / इस दौरान हमें पता चला कि वह आज के दिन शुरू हो चुके चैत्र नवरात्रों के सभी व्रत भी रखे हुए हैं और वहीं लगातार जनता के रु-ब-रु होकर पूरा दिन

उनकी परेशानियां व अन्य कार्यक्रमों में भी लगातार शिरकत कर रहे हैं, जिसकी वजह से परिवार को सही से समय ना दे पाना उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण है, लेकिन इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने इतना ही कहा कि जैसे परिवार है वैसे ही जनता भी मेरा परिवार है सभी के लिए थोड़ा-थोड़ा समय सेवा भावना के इरादे से निकल ही जाया करेगा, जय माता दी,

Latest News