PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

पंजाब, स्कूल छात्रों के गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल,

punjab-firing-between-school-students-nawanshahr-begumpur-saloh-road-marg

PTB Crime न्यूज़ नवांशहर : नवांशहर के बेगमपुर-सलोह रोड मार्ग पर नाबालिग स्कूल विद्यार्थियों द्वारा रिवाल्वर से करीब आधा दर्जन फायर करने तथा अपने ही एक अन्य स्कूल साथी की बेरहमी से पिटाई करने का सनसनी खेस मामला सामने आया है। पिटाई का शिकार हुए स्कूल छात्र के 2 दोस्त भी अपने कार में अचानक उस स्थान पर पहुंचे थे जिसकी गाड़ी पर दूसरे गुट के छात्रों ने 4 गोलियां मारी जिससे कार के आगे तथा पीछे के शीशे टूट गए।

एन.आर.आई. काॅलोनी के पास स्थित घटना वाले स्थान के नजदीक कुछ ही मीटर की दूरी पर एक स्कूल भी स्थित है। उक्त घटना के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता छात्र ने बताया कि आज बाद दोपहर करीब उसे आरोपी युवक जो कि उसका दोस्त ही है का फोन कुलचे खाने के लिए आया था। जो उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर बेगमपुर-सलोह रोड पर स्थित एक बाग के नजदीक ले आए। उसने उसके ही एक अन्य दोस्त जिसके साथ उसकी एक लड़की को लेकर कुछ दिक्कतें है,

बुलाने के कहा परन्तु उसने उसे अपने दोस्त को फोन करके बुलाने से मना कर दिया। जिसके चलते उक्त छात्रों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की।मौके पर अचानक पहुंचे शिकायकर्त्ता के सनावा गांव के निवासी 2 दोस्तों ने बताया कि वह दबाई लेने के लिए बेगमपुर स्थित एक डाक्टर के जा रहे थे कि उक्त मामले में अपने दोस्त को देख कर अपनी कार खड़ी कर दी। इस दौरान हमलावर विद्यार्थियों ने उसकी कार में रिवाल्वर से 4 गोलियां चला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

मौके पर पहुंचे डी.एस.पी.सुरिन्दर चांद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगमपुर से सलोह रोड पर फायरिंग हुई है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जानकारी में पता चला है कि शिकायतकर्त्ता एक स्कूल में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी तथा उस पर हमला करने वाले भी छात्र ही बताए जा रहे जो नाबालिग है। इस अवसर पर सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर अवतार सिंह, एस.एच.ओ. सिटी सतीश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Latest News

Latest News