PTB News

Latest news
भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव हैंडम... सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन, इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे जालंधर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने किया जालंधर का अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों... कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार,
Translate

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन,

poster-making-competition-organized-by-pg-department-of-computer-science-and-it-pcm-sd-college-for-women-jalandhar

.

PTB News “शिक्षा” : पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के आईक्यूएसी के सहयोग से पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। इस आयोजन का उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों को पोस्टर बनाने के लिए एक घंटे का समय दिया गया। पोस्टरों का मूल्यांकन श्रीमती शिवानी शर्मा और डॉ. लवली शर्मा ने किया।

.

प्रतियोगिता में बीसीए सेमेस्टर चौथे की साक्षी शर्मा को प्रथम पुरस्कार मिला। बीसीए सेमेस्टर द्वितीय की ब्रम जीत और बीसीए सेमेस्टर चौथे की गौरी को दूसरा पुरस्कार मिला। बीसीए सेमेस्टर द्वितीय की खीमा और सेमेस्टर द्वितीय की लवलीन सोनी को तीसरा पुरस्कार मिला।

.

इस गतिविधि ने न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति और नवाचार को प्रोत्साहित किया बल्कि प्रतिभागियों के बीच ज्वलंत मुद्दों पर जागरूकता और आलोचनात्मक सोच को भी बढ़ाया। जटिल संदेशों को प्रभावशाली दृश्यों में अनुवाद करके, छात्रों ने संचार कौशल और चुने हुए विषयों की गहरी समझ विकसित की, जिससे यह आयोजन शैक्षिक और सार्थक दोनों बन गया।

.

.

अंत में श्रीमती शिवानी शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। श्रीमती सपना ठाकुर, श्रीमती गगनप्रीत कौर, सुश्री नवजोत कौर, सुश्री दीपिका और सुश्री खुशी भी कार्यक्रम में शामिल थे।अध्यक्ष श्री नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने विभाग के समर्पित प्रयासों की सराहना की।

.

.

Latest News