PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड के पास स्थित AGI Business Centers Building में स्थति Flying Feathers Study Visa center में GST विभाग की टीम ने अचानक रेड मार दी /
मिली जानकारी के अनुसार GST विभाग द्वारा Flying Feathers Study Visa के कार्यालय पर आज सुबह के समय से ही कार्रवाई जारी है और इस दौरान Flying Feathers Study Visa center के ऑफिस के सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं /
पता यह भी चला है कि यह कंपनी काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही है और इनका UK में Canada के इलावा भारत के कई हिस्सों में ब्रांच ऑफिस हैं / वहीं सूत्रों का कहना है कि GST विभाग की और से यह रेड Flying Feathers Study Visa center की और से कंपनी के बिल रिकॉड में किये गए
फेर बदल की वजह से जाँच के लिए की गई है / फ़िलहाल इस मामले में अभी तक कंपनी कि और से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कर्मचारियों का कहना है कि वह यहां सिर्फ जॉब करते हैं और कुछ भी नहीं कह सकते /