PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, दिशा एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स में नन्हे इको-योद्धा सक्रिय ; सीखी कचरा अलगाव और खाद बनाने ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡੀ.ਸੀ.ਏ. ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲੇ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जाना कुशलक्ष... पंजाब के इस SSP के खिलाफ व डीजीपी पंजाब को दिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त आदेश, प्राइवेट हॉस्पिटल अब नहीं रख सकेंगे 2 घंटे से अधिक डेड बॉडी, सरकार ने लागू किया नियम, इस कंपनी ने लॉन्च किया Hot 60 5G+ फ़ोन, इस सस्ते स्मार्ट फोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कर दी तीन गोलियां मारकर हत्या, जालंधर, ED की बड़ी कारवाई, 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई,
Translate

हिमाचल प्रदेश में फिर फटा बादल, 282 सड़कें हुई बाधित, कई भागों में सात दिन भारी बारिश का जारी हुआ अलर्ट,

himachal-pardesh-weather-many-roads-blocked-due-to-cloudburst-and-landslide-in-himachal-alert-for-heavy-rain

.

PTB Big न्यूज़ शिमला : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन से कई क्षेत्रों में सड़कें व बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 282 सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहीं। 1361 बिजली ट्रांसफार्मर व 639 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 182, कुल्लू 37, शिमला 33 व सिरमाैर जिले में 12 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही।

.

उधर, मानसून सीजन बादल फटने, बाढ़ व भूस्खलन से 20 जून से 1 जुलाई तक 51 लोगों की माैत हो चुकी हैं। 103 घायल हुए हैं और 22 लापता हैं,।अब 28,339.81 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। बीते 24 घंटों के दाैरान कसौली में 55.0, बग्गी 54.8, धर्मपुर 38.8, मंडी 36.8, सराहन 32.0, सोलन 27.4, पंडोह 27.0, जुब्बड़हट्टी 26.2, शिमला 25.2, सुंदरनगर 22.8, कंडाघाट 21.0, भराड़ी 17.4 व

.

himachal-pardesh-weather-many-roads-blocked-due-to-cloudburst-and-landslide-in-himachal-alert-for-heavy-rain

कुफरी में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट है। 2 से 4 व 8 जुलाई तक कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 5 से 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज दोपहर धर्मपुर क्षेत्र के लौंगणी तथा धर्मपुर में भारी बारिश व

.

.

बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 2.30 बजे सोलन के प्रस्थान करेंगे। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को बगलामुखी रोपवे से बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सेटेलाइट फोन के माध्यम से एसडीएम थुनाग से बात की।

.

यहां थुनाग से आगे टेलीफोन सेवाएं बाधित हैं। इस कारण कहीं बात नहीं हो पा रही है। जयराम ठाकुर ने भूस्खलन और बाढ़ के कारण फंसे लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने और खाने का प्रबंध करने को कहा। साथ ही लापता लोगों की खोज और पीड़ित परिवारों से तालमेल से बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Latest News