PTB News

Latest news
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल के खासमखास को नियुक्त किया गया भगवंत मान का सलाहकार, बड़ी ख़बर : डिप्टी स्पीकर ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाने पूरा मामला, HighCourt ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म केस दर्ज करवाने के मामले में लिया बड़ा फैसला, पंजाब में ED का बड़ा एक्शन, कॉलोनाइजर और कारोबारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने मिस पंजाब 2024 के रूप में हीना की जीत का मनाया जश्न, सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूल शाखाओं में गांधी जयंती मनाई गई, आईवी वर्ल्ड स्कूल में उत्साह के साथ मनाई गई गांधी जयंती, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मनाई गांधी ज... पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार ने दिया इस्तीफा, जाने बड़ी वजह, बड़ी ख़बर : हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की हुई मौत,
Translate

एच.एम.वी. ने चंडीगढ़ में आयोजित आईआईसी की रीजनल मीट में लिया भाग,

hmv-participated-in-iic-regional-meet-at-chandigarh

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की एक दिवसीय रीजनल मीट का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में एचएमवी आईआईसी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक इस मीट में भाग लिया। इन सदस्यों में डॉ. जतिंदर, डॉ. शेलेन्द्र, डा. मीनाक्षी, डॉ. जसप्रीत शामिल थे। मीट का शुभारंभ रजिस्ट्रेशन व इनोवेशन स्टार्ट अप के कैंपेन से हुआ।

.

.

इसके बाद ओपन हाउस इवेंट करवाए गए जैसे युक्ति इनोवेशन का प्रदर्शन, आईआईसी पोस्टरों का प्रर्दशन, कत्र्तव्यबोध प्लेटफार्म तथा उद्यमी बाजार आदि। डॉ. जतिंदर कुमार ने कत्र्तव्यबोध प्लेटफार्म के अन्तर्गत स्टार्ट अप इनोवेशन का प्रदर्शन किया। उन्होंने पेपर रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया व इससे तैयार होने वाले समान पर इंटरएक्टिव सैशन में भाग लिया। मीट में उपस्थित युवा इनोवेटर्स ने इसकी बहुत प्रशंसा की।

.

.

उद्यमी बाजार प्लेटफार्म के अन्तर्गत एचएमवी ने क्रिएटिव डेन के नाम से वस्तुओं का प्रदर्शन किया। यह सभी वस्तुएं छात्राओं द्वारा तैयार की गई थी। तीन वर्गों में सैशन आयोजित किए गए। पहला ट्रैक इनोवेशन राउंड टेबल डिस्कशन था। दूसरा ट्रैक नॉलेज शेयरिंग सैशन था तथा तीसरा ट्रैक युक्ति इनोवेशन चैलेंज के अन्तर्गत ओरिएनटेशन सैशन था। तीसरे ट्रैक में डॉ. जतिंदर कुमार ने बायोएन्जाइम पर स्टार्ट अप को प्रस्तुत किया।

.

.

इस अवसर पर विभिन्न यूनिवर्सिटियों, टैक्निकल इंस्टीट्यूशन्स आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने आईआईसी एचएमवी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व सदस्यों डॉ. राखी, डॉ. मीनाक्षी, सुश्री हरप्रीत, श्रीमती नवनीता, श्रीमती लवलीन, श्री आशीष, डॉ. जसप्रीत, डॉ. सिम्मी, सुश्री सोनिया महेंद्रू व श्री विधु वोहरा को बधाई दी।

.

.