PTB News

Latest news
मशीन लर्निंग और एआई पर वर्कशाप का आयोजन, सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर के छात्रों ने चमकाया ग्रुप का नाम, टीम ने जीता पी.यू मूट प्रतियोगिता में... Good News, कनाडा के नए PM बने Mark Carney, इमीग्रेशन पॉलिसी से लेकर भारत से रिश्तों को लेकर होंगे बड़... जालंधर में बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई जोरदार टकराई, 4 लोगों की हुई मौत, 9 के करीब हुए घायल, मची च... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन ने मनाया ग्रैंड अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैमोग्राफी शिविर का आयोज... एचएमवी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्साहवर्धक संवादात्मक सत्र, इनोसेंट हार्ट्स ने नारी सशक्तीकरण की भावना को किया प्रज्वलित, श्री रमन अरोड़ा, एमएलए, ने इनोसेंट हार्ट्स के नन्हे ग्रेजुएट्स को ग्रैंड 'ग्रेजुएशन सेरेमनी' में किय... आईवी.वर्ल्ड स्कूल ने सुश्री सीता. आर.मेनन के साथ मनाया महिला दिवस,
Translate

जालंधर में हुआ बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा हुआ हादसे का शिकार, 2 बच्चे हुए गंभीर घायल, मची चीखपुकार,

jalandhar-accident-school-children-e-rickshaw-collided-with-pole-2-injured-big-news

.

.

PTB Sad न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में किशनपुरा चौक के पास आज सुबह स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा बिजली के खंभे से जा टकराया। घटना में 3 बच्चों को चोटें आई हैं। जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों का पठानकोट चौक के पास स्थित कपूर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, ई रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

.

jalandhar-accident-school-children-e-rickshaw-collided-with-pole-2-injured-big-news

.

एक बच्चे को इलाज के तुरंत बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। पुलिस जल्द पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई करेगी। राहगीर अनमोल ने बताया कि वह सुबह जिम जाने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक बिजली के खंभे से टकरा गया। राहगीरों ने तुरंक ड्राइवर को पकड़ लिया था और बच्चों को पानी पिलाया।

.

.

वहीं, ई-रिक्शा चालक ने कहा- सामने से एक ऑटो आ गया था। उसे बचाने के चलते ई-रिक्शा का तीखा मोड़, मोड़ दिया। जिसके चलते ई-रिक्शा खंभे से टकरा गया। थाना डिवीजन नंबर 8 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा- सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी कि उक्त जगह पर हादसा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बच्चों को राहगीरों की मदद से कपूर अस्पताल पहुंचाया गया था।

.

.

एसएसओ गुरमीत सिंह ने कहा- घटना में दो बच्चों को ज्यादा चोट आई है। दोनों बच्चों के परिवार अस्पताल में हैं। फिलहाल किसी भी बच्चे या परिवार के सदस्य ने बया नहीं दर्ज करवाए हैं। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी। ऑटो चालक हमारी हिरासत में हैं। एसएचओ ने कहा- घटना के वक्त ई-रिक्शा चालक नशे में नहीं था। फिर भी पुलिस उसका मेडिकल करवाएगी।

.

.

Latest News