.
.
PTB News 100% faculty and staff members of HMV cast their votes
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर के प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन एवं डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, आईएएस द्वारा समय-समय पर संस्था में आयोजित जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एच.एम.वी. संस्था के 100 प्रतिशत स्टाफ द्वारा मतदान किया गया /
.
.
प्राचार्या डॉ. सरीन जी ने अपने उत्साहवर्धक वक्तव्य में कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है कि एच.एम.वी. के 100 प्रतिशत स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी को समझा एवं मतदान कर देश के निर्माण में अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया / उन्होंने कहा कि संस्था सदैव देश के उज्जवल भविष्य में अपनी सम्पूर्ण भागीदारी देने में अग्रसर रहेगी /
.
.
उन्होंने डिप्टी कमिश्नर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा आई.ए.एस. द्वारा आयोजित विभिन्न जागरूकता अभियानों के प्रति उनका आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया / इस अवसर पर संस्था का सम्पूर्ण टीचिंग व नान-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा /
.
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
PTB News 100% faculty and staff members of HMV cast their votes