PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब में कपड़ा कंपनी SEL टेक्सटाइल लिमिटेड के मालिक नीरज सलूजा को ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने 1530 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 6 दिन पहले ED ने इस टेक्सटाइल कंपनी के 13 परिसरों में रेड की थी। इनमें आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयां शामिल थी। रेड दौरान टीम ने 60 लाख रुपए कैश और कई कागजात जब्त किए थे।
. ..
सलूजा पर 2 साल पहले बैंकों के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच ED ने शुरू की थी। इससे पहले CBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इसमें दावा किया गया था कि कंपनी ने 1530 करोड़ की धोखाधड़ी की है। बता दें कि कि सलूजा पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के खास रहे हैं।
. .विशेष रूप से ED ने फरवरी 2023 में 828 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। जिसमें लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) अलवर और हिसार में भूमि, भवन और मशीनरी शामिल हैं। ED की अब तक की जांच में पता चला है कि SEL टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले बैंकों के संघ से ली गई ऋण राशि का दुरुपयोग किया था।
. . .