PTB Crime न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां आज उस समय सनसनी फेल गई जब दिन-दिहाड़े अज्ञात लुटेरे ने हथियारों के बल पर एक कपड़ा व्यापारी से रूपये लूट लिए और भागने में कामयाब हो गया /
मिली जानकारी के अनुसार गांव मनसूरां से कपड़ा खरीदने आए एक व्यापारी से तीन लुटेरों ने तेजधार हथियार के बल पर नगदी लूट ली और भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक लुटेरे को कुछ देर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है /
मीडिया को पीड़ित प्रकाश कुमार ने बताया कि वह जगराओं के नजदीक गांव मनसूरां से कपड़ा व्यापारी है / वह खरीददारी करने लुधियाना आया था / वह लक्कड़ पुल के पास बने बाथरूम में जा रहा था तो, इस दौरान तीन लुटेरे उनके पास आए और गले पर तेजधार हथियार रखकर जेब से 15 हजार रुपए निकाल लिए / वारदातों को अंजाम देने के बीद तीनों मौके से फरार हो गए / व्यापारी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई /
पुलिस ने जांच के दौरान सिकंदर निवासी साहिलपुर (होशियारपुर) को काबू किया है / उसके पास से 1000 रुपए बरामद कर लिए गए हैं / पुलिस को उसके दो साथियों बाबी निवासी पुरानी कचहरी नजदीक लक्कड़ और कीड़ा की तलाश है / जांच अधिकारी एएसआइ जोगिंदर सिंह के अनुसार उक्त लोग नशे के आदि हैं / नशे की पूर्ति के लिए ही तीनों इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे /