PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

सिख विरोधी दंगे करवाने के मामले में सज्‍जन कुमार को लेकर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला,

sajjan-kumar-convicted-in-sikh-riots-case-1984-anti-sikh-riots-case-by-rouse-avenue-court

PTB Big न्यूज़ दिल्ली : सिख दंगा केस में दिल्ली की अदालत ने बुधवार को पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट 18 फरवरी को सजा सुनाएगी। 41 साल बाद मामले में फैसला आया है। यह 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या का केस है। दरअसल, 1 नवंबर को 1984 में पश्चिमी दिल्ली के राज नगर पार्ट-1 में सरदार जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गई थी।

.

आरोप है कि भीड़ का नेतृत्व सज्जन कुमार कर रहे थे। दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया था। सज्जन कुमार के खिलाफ दंगा, हत्या और डकैती के आरोप में IPC की धारा 147, 149, 148, 302, 308, 323, 395, 397, 427, 436, 440 के तहत केस दर्ज किया गया था। 31 जनवरी 2025 को हुई सुनवाई में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार पर फैसला टाल दिया था।

.

.

इससे पहले 8 जनवरी को भी फैसला टाला गया था। दोनों बार विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट में तिहाड़ में बंद सज्जन कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुआ था। दिसंबर 2021 को सज्जन कुमार ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए ट्रायल का सामना करने की बात कही थी। ट्रायल में सज्जन कुमार को दोषी माना गया था। इसके बाद उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।

.

जुलाई 2010 में कड़कड़डूमा कोर्ट ने सज्जन कुमार, ब्रह्मानंद, पेरु, कुशल सिंह और वेद प्रकाश के खिलाफ 3 लोगों की हत्या के मामले में आरोप तय किया था। सुल्तानपुरी दंगे में CBI की एक अहम गवाह चाम कौर ने आरोप लगाया था कि सज्जन कुमार भीड़ को भड़का रहे थे। 13 साल बाद 20 सितंबर, 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार सहित

.

.

अन्य आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया था। 31 अक्टूबर, 1984 को उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई। अगले दिन यानी 1 नवंबर को दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे। PTI के मुताबिक तब सिर्फ दिल्ली में ही करीब 2700 लोग मारे गए थे। देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 3500 के करीब था।

.

Latest News