PTB News

Latest news
एचएमवी में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया वल्र्ड रेडियो डे सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं में मनाया मातृ पितृ एवं गुरु पूजन दिवस, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने IT तथा मैनेजमेंट छात्रों के लिए प्रभावी इंडस्ट्रियल विज़ि... Deport Case, भारतीयों का एक और आ रहा जहाज पंजाब, किस दिन होगी लैंडिंग पंजाब में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे School-College और दफ्तर, Donkey Route के काले कारोबार का काला सच, आखिर कैसे कानूनी कार्रवाई से बच निकलते हैं अवैध एजेंट, पंजाब, फौजी ने सरपंच के भाई को मारी गोली, गली को लेकर हुई थी बहस, फैली सनसनी, अमेरिका से डिपोर्ट किये गए भारतियों के बाद PM खुद पहुंचे अमेरिका, ट्रम्प से भी करेंगे मुलाकात, किन म... बड़ी ख़बर, अवैध कंपनी Milestone Immigration, Greenland Overseas से लेकर कईयों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कर... बड़ी ख़बर, तीन टावर, 150 करोड़ में 300 कमरे में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर,
Translate

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की बेटी की हुई शादी, पंजाबी गायक मीका के गीतों पर झूमा परिवार,

shiromani-akali-dal-leader-sukhbir-badal-daughter-marriage-photo-videos-viral

.

PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बठिंडा से सांसद मैंबर हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर बादल के विवाह के बाद मंगलवार को दिल्ली में पार्टी रखी गई। इस दौरान पंजाबी गायक मीका सिंह के गानों पर सुखबीर बादल और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम जीत सिंह मजीठिया थिरकते हुए नजर आए।

.

.

वीडियों में सुखबीर बादल के दामाद उनके साथ नाचते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले 14 जनवरी को हुए रोका पार्टी में गायिका अफसाना खान ने खूब रौनकें लगाई थी। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने अफसाना खान के गानों पर खूब भांगड़ा किया था। मंगलवार को शादी के बाद रात में पार्टी रखी गई थी।

.

बता दें कि सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर और तेजबीर सिंह के साथ विवाह हो रहा है। भव्य शादी के जश्न में मीका सिंह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मीका सिंह ने कहा- इस खुशी के मौके पर सम्मानित बादल परिवार को बधाई। नवविवाहित जोड़े को जीवन भर खुशियां, प्यार और साथ की शुभकामनाएं दी।

.

shiromani-akali-dal-leader-sukhbir-badal-daughter-marriage-photo-videos-viral

.

जानकारी के अनुसार सुखबीर की बेटी हरकीरत की शादी एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन के साथ की गई है। तेजबीर सिंह मूल रूप से दोआबा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनका सारा परिवार विदेश में रहता है। सारा कारोबार भी वहीं से चलाया जाता है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल देश की सबसे पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है। पहले पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन था।

.

मगर किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल का गठबंधन बीजेपी के साथ टूट गया था। जिसके बाद से अकाली दल अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। किस वक्त पंजाब में राज करने वाले अकाली दल अब सिर्फ एक लोकसभा सीट पर सिमट गई है। बता दें कि बादल खुद भी पंजाब के बड़े कारोबारी भी हैं। जिनका ट्रांसपोर्ट से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में कारोबार है।

Latest News