triple murder in ghaziabad four members of the same family were gunned down by miscreants in loni death of two sons and father UP
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में आज यानि सोमवार उस समय सनसनी फेल गई / जब बदमाशों द्वारा डकैती करने के इरादे से घर में घुस कर एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोलियां मारकर मौत के हवाले कर दिया / इस वारदात में पिता सहित दो बेटों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है /
. .वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय घटना स्थल पर पहुंची व तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया व मामले की तफ्तीश में जुटी है / वहीं जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली के टोली मोहल्ला इलाके में कपड़ा कारोबारी रियाजुद्दीन के घर में अज्ञात बदमाश छत के रास्ते अंदर घुसे थे / उन्होंने जमकर लूटपाट की और उसके बाद रियाजुद्दीन, उनके बेटे इमरान और अजहरूद्दीन को गोली मारकर हत्या कर दी /
..
बदमाशों ने रियाजुद्दीन की पत्नी फातिमा के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया / अजहरुद्दीन की पत्नी अफसाना भी घर पर थी / घटना के दौरान वह बेहोश हो गई थी / गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले रियाजुद्दीन के अन्य भाई और पड़ोसी आ गए, लेकिन घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा होने के कारण कोई भी घर में नहीं घुस पाया /
. .घटना के करीब 20 मिनट बाद अफसाना को होश आया और वह नीचे आई और दरवाजा खोला। इसके बाद लोग अंदर घुसे / पहली मंजिल पर रहीसुद्दीन, इमरान और अजीमुद्दीन थे / दूसरी मंजिल पर अफसाना और उनकी सास फातिमा थी / घटना के बाद बदमाश छत के सहारे मौके से फरार हो गए / सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया / डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
triple murder in ghaziabad four members of the same family were gunned down by miscreants in loni death of two sons and father UP