PTB News

Latest news
'इनोसेंट हार्ट्स के खिलाड़ियों को "एनुअल चैंपियन्स एक्सीलेंस अवार्ड" में किया पुरस्कृत, पंजाब, आम आदमी पार्टी पंजाब (आप) को मिला नया प्रधान, पंजाब के शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों में भी होगा बैग फ्री डे, कब और क्यों? राम रहीम की फिर बढ़ीं मुश्किलें, अब इस बड़े मामले में शुरू होगा ट्रायल, डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, लेकिन आयुर्वेद के उपचार ने बचाया, डॉ नवजोत कौर सिद्धू, भारत के मशहूर उद्दोगपति गौतम अदाणी पर लगे आरोपों व अमेरिकी न्याय विभाग के गिरफ्तारी वारंट के बाद क्य... जालंधर पुलिस व आतंकी लांडा गैंग में हुई मुठभेड़, 50 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी व 1 गैं... पंजाब में वोटिंग के दौरान बढ़ा तनाव, आपस में भिड़े आप और कांग्रेसी नेता, पंजाब, IPS अधिकारी को बचाने के मामले में माननीय हाईकोर्ट ने सरकार व पुलिस विभाग को दिए आदेश, बड़ी ख़बर, अब सरकारी कर्मचारी करेंगे घर से काम, जानें वजह,
Translate

वाह रे! चंडीगढ़ पुलिस के बफादार सिपाहियों, आखिर कार लगा ही दिया तुमने भी चंडीगढ़ पुलिस पर दाग़,

video-of-chandigarh-traffic-police-sharing-money-among-themselves-goes-viral-punjab

PTB Big Exclusive Video चंडीगढ़ : पंजाब की एक मात्र चंडीगढ़ पुलिस, जहां हर कोई नियम और कायदे के साथ ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए सफर करता है, लेकिन अगर कानून का पाठ पढ़ाने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो उसे आप क्या कहेंगे? यही नहीं लोगों का विश्वास भी इनसे उठ जाएगा। शायद ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही

.

.

एक वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन से चंडीगढ़ पुलिस का खौफ आने वाले समय में खत्म हो सकता है, उसका सबसे बड़ा कारण है Chandigarh Treffic Police के मुलाजिमों की Viral हो रही एक वीडियो, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे Video में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी शाम ढलते ही नाकों के दौरान इकट्ठी हुई कलेक्शन को बाँट रहे हैं।

.

.

बताया जा रहा है जो लगातार यह Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जिस चंडीगढ़ पुलिस से लोग आज तक डरते आ रहे थे सिर्फ इसलिए क्योंकि वहां पर ट्रैफिक नियमों का पालन बखूबी रूप से सिर्फ इसलिए किया जाता है, ताकि चंडीगढ़ पुलिस किसी का चालान ना काट दे, जहां पर हर सिग्नल पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख यानि के CCTV कैमरा भी लगे रहते हैं।

.

.

लेकिन इस बार CCTV कैमरे के नीचे बैठे तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का ही वीडियो बन गया। जिसमें यह तीनों मुलाजिम दिन में हुई कलेक्शन एक दूसरे के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ बाँट रहे हैं। इस दौरान यह तीनों पुलिस मुलायम कुछ गुफ्तगू करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसमें सुनने में लग रहा है कि गाड़ी वाले ने कम पैसे दिए, उस गाड़ी वाले ने ज्यादा दिए, उससे तो कुछ और ज्यादा लिए जा सकते थे, मुझे तो डर था की कहीं वह फोटो ना खींच ले,

.

.

ऐसे कुछ शब्द हैं जो इस वीडियो में आपको सुनाई भी देंगे, लेकिन पीटीवी न्यूज़ इस वीडियो के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और यह कब का है कहां का है इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन नियम और कानून का पालन करने वाले ही अगर कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो शहर के लोग कानून का पालन क्या करेंगे? फिलहाल PTB News का कहना है कि कानून का पालन जरूर करें और नियमों का पालन करते हुए ही अपनी गाड़ी सफ़र करें।

Latest News