.
.
APEEJAY CONCLUDES PRIZE DISTRIBUTION FUNCTION AND INAUGURATES RAJESHWARI KALA MAHAOTSAV
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News “शिक्षा” : आज ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के प्रांगण में बाल मनोविज्ञान पर आधारित हास्यपूर्ण नाट्य प्रस्तुति के साथ-साथ 44 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया / नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, नई दिल्ली के सौजन्य से और श्री S. L. Chhabra के निर्देशन में तैयार, मुंशी प्रेमचन्द्र की दो अनूठी कहानियों, “चोरी” और “बड़े भाई साहिब” पर आधारित हास्य नाटिका के साथ-साथ आज ए.पी.जे. कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट्स जालंधर के, पुरे उतरी भारत में विख्यात वार्षिक राजेश्वरी कला महोत्स्व-2019 का भी आगाज हुआ /
.

.
इस अवसर पर श्रीमति सुषमा पॉल वार्लिया मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं / इस मौके पर सबसे पहले 44 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया / जिसमें 108 यूनिवर्सिटी मेरिट पोजीशन हासिल करने में हमेशा अगणी रहा है और भविष्य में भी हम प्रयासरत रहेंगे / प्रस्तुत कार्यक्रम के मध्य में “Voice of Punjab” के विजेता कॉलेज के विद्यार्थी गौरव कोंडल की सुरमयी प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया /
.
.
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति सुषमा पॉल वार्लिया ने कॉलेज की वार्षिक मैगजीन का भी विमोचन किया / इस सुअवसर पर श्रीमति सुषमा पॉल वार्लिया ने विजेताओं के भविष्य की मंगलकामना व्यक्त करते हुए, उन्हें अपने देश, अपनी मातृभूमि की सेवा में हमेशा प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी /
.
उन्होंने कहा कि डॉ. सत्यपाल जी द्वारा स्थापित इस शैक्षणिक संस्थान के 44 वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्ष्ता करते हुए तथा अपनी माता जी की याद में शुरू किये गए “वार्षिक राजेश्वरी कला महोत्स्व-2019 का शुभारंभ करते हुए, वह गर्व महसूस करती हैं / विजेताओं के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सफलता पर गर्व तो होगा चाहिए परन्तु अपने अभिमान वश उन्हें अपने कर्मपथ से हटना नहीं चाहिए /
.
उन्होंने कहा कि निरंतर प्रथासरत रहना, अपने सपनों को साकार करने की एकमात्र कुंजी है / उन्होंने यह भी कहा कि जिस सपने को लेकर डॉ. सत्यपाल जी ने इस शिक्षण संस्थान को शुरू किया था, आज हम न केवल उन्हीं के सपनों को साकार कर रहे हैं अपितु मुझे लगता है कि हम उनकी अपेक्षाओं से काफी बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं /
.
लगातार प्रयासरत रहना, दृढ़निश्चय, लग्न और कर्मपथ पर निरंतर बढ़ते रहना, न केवल अपने सपनों को साकार करने का माध्यम है, अपितु जिंदगी में असली खुशियां प्राप्त करने का सत्र भी है / केवल सफलता ही खुशहाल जिंदगी का प्रतीक नहीं है, अपितु अपने जीवन को पूर्णतथा जीना, जीवन में अपने कर्मों का निर्वाहन करना सुखमय जीवन का आधार है /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
APEEJAY CONCLUDES PRIZE DISTRIBUTION FUNCTION AND INAUGURATES RAJESHWARI KALA MAHAOTSAV