PTB News

Latest news
हाईकोर्ट के नए फैसले के बाद क्या कार में लगा सकेंगे गाड़ी मालिक ब्लैक फिल्म? बड़ी ख़बर : महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से की अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़, Video Viral, बड़ी ख़बर : जनता को अब मिलेगा 25 लाख तक फ्री इलाज, महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2 हजार रूपये, प्रसिद्ध University में लॉ की पढ़ाई कर रहा छात्र हॉस्टल की 5वीं मंजिल से गिरा, हुई मौत, जालंधर में बीजेपी के सक्रिय नेता के Immigration office Point में पड़ी Raid, जालंधर : मॉडल टाउन के सबसे प्रसिद्ध शोरूम में काम करने वाली महिला ने उठाया खौफनाक कदम, खुशखबरी : पंजाब में अब 6वीं से 9वीं तक के छात्रों को हर महीने मिलेंगे पैसे, जाने क्यों और कैसे? जालंधर कमिश्नरेट में खुद पुलिस भी नहीं है सुरक्षित, महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ हो गया बड़ा कांड, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आखिर फिर से क्यों करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती, पंजाब : पुलिस थाने को मिला पंजाब में पहला व राष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान, गृह मंत्रालय ने की तारीफ,
Translate

पंजाब : स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, मची चीख-पुकार, कई बच्चे हुए घायल,

auto-rickshaw-full-of-school-children-overturned-there-was-screaming-and-shouting-spot-many-children-ropar-punjab

.

.

PTB Big न्यूज़ रोपड़ : रोपड़ में सतलुज नदी पर बने पुल के पास एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया, जिसके बाद बच्चाें काे राेपड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। इस हादसे में कई बच्चे घायल हाे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रोपड़ में सतलुज नदी पर बने पुल पर पर एक प्राइवेट स्कूल का ऑटो उस समय पलट गया,

.

.

जब ऑटो चालक पानी की बोतल पकड़ रहा था और बोतल का एक हिस्सा हैंडल में फंस गया, जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ऑटो में करीब 5 बच्चे बैठे थे। इसमें ज्यादातर बच्चे छोटे थे और चेहरे पर हादसे का गम साफ नजर आ रहा था, फिलहाल बच्चों का इलाज रोपड़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

.

.

बच्चों के माता-पिता भी सरकारी अस्पताल पहुंचे गए हैं। उधर, निजी स्कूल के प्रिंसिपल भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल पूछा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को तत्काल इलाज दिया गया है। फिलहाल बच्चों की स्कैनिंग की जा रही है, शुरुआती स्तर पर देखा जाए तो उनकी चोटों की जांच की जा रही है, लेकिन बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

.

.