PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

पंजाब : स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, मची चीख-पुकार, कई बच्चे हुए घायल,

auto-rickshaw-full-of-school-children-overturned-there-was-screaming-and-shouting-spot-many-children-ropar-punjab

.

.

PTB Big न्यूज़ रोपड़ : रोपड़ में सतलुज नदी पर बने पुल के पास एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया, जिसके बाद बच्चाें काे राेपड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। इस हादसे में कई बच्चे घायल हाे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रोपड़ में सतलुज नदी पर बने पुल पर पर एक प्राइवेट स्कूल का ऑटो उस समय पलट गया,

.

.

जब ऑटो चालक पानी की बोतल पकड़ रहा था और बोतल का एक हिस्सा हैंडल में फंस गया, जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। ऑटो में करीब 5 बच्चे बैठे थे। इसमें ज्यादातर बच्चे छोटे थे और चेहरे पर हादसे का गम साफ नजर आ रहा था, फिलहाल बच्चों का इलाज रोपड़ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

.

.

बच्चों के माता-पिता भी सरकारी अस्पताल पहुंचे गए हैं। उधर, निजी स्कूल के प्रिंसिपल भी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल-चाल पूछा। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को तत्काल इलाज दिया गया है। फिलहाल बच्चों की स्कैनिंग की जा रही है, शुरुआती स्तर पर देखा जाए तो उनकी चोटों की जांच की जा रही है, लेकिन बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

.

.

Latest News