बड़ी ख़बर, पंजाब में फिर चली गोलियां, छह साल के बच्चे को लगी, हुई मौत, बहन भी हुई घायल, गांव में शोक की लहर,
PTB Political न्यूज़ मानसा : मानसा के पास गांव कोटली कलां में गुरुवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने छह साल के बच्चे हर उदयवीर सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फायरिंग में उसकी बहन घायल हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानसा के डीएसपी संजीव गोयल ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे कोटली कलां निवासी जसप्रीत सिंह अपने बेटे हर उदयवीर सिंह (6) और बेटी नवसीरत कौर के साथ अपने घर जा रहे थे। अचानक बुलेट मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और फायरिंग कर दी। फायरिंग से हर उदयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे मानसा के सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस फायरिंग में नवसीरत भी गोली लगने से घायल हुई, हालांकि उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गोलियां भले ही जसप्रीत सिंह को मारी गई हों, लेकिन आरोपियों का निशाना वह नहीं था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।