PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

बड़ा एक्शन, अमृतपाल सिंह के समर्थकों पर पंजाब पुलिस का, उखड़े टेंट, कुछ को पकड़ा, कुछ भागे,

chandigarh amritpal singh khalistani supports protest in mohali police latest news update big punjabi news

PTB Big न्यूज़ मोहाली : अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में 90 घंटे से मोहाली की एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे प्रदर्शनकारियों पर पंजाब पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का टेंट उखाड़ दिया और पब्लिक पैसेज खाली करवा दिया। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में चल रहे ऑपरेशन से नाराज उसके कुछ समर्थकों ने मोहाली में 18 मार्च की शाम से एयरपोर्ट रोड ब्लॉक कर रखी थी।

यहां कई युवा हाथों में गंडासियां, तलवारें, रॉड और डंडे लेकर डटे थे। मंगलवार सुबह पंजाब पुलिस हरकत में आई और एयरपोर्ट रोड को खुलवाने की कार्रवाई शुरू कराई। इसका विरोध करने वालों को हिरासत में लेने के लिए बसें पहले से ही तैयार रखी गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उठा-उठाकर बसों में डाला। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों को ‘डिटेन’ किया जा सकता है।

इस कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीमें मौके पर तैनात रहीं। बुधवार को मोहाली में एयरपोर्ट रोड जाम रखने के विरोध में हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर पंजाब सरकार को जवाब पेश करना है। इससे 24 घंटे पहले पुलिस ने रोड खुलवा दी।

अमृतपाल के समर्थन में कई लोग 18 मार्च की शाम को मोहाली में सोहाना लाइट पॉइंट के पास एयरपोर्ट रोड पर बैठ गए थे। पुलिस ने पिछले तीन दिनों में शांतिपूर्ण तरीके से यह रोड खाली करवाने की कोशिश की। मोहाली जिला प्रशासन के अफसरों और पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ कई मीटिंग्स की मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने। प्रदर्शनकारियों ने यहां गुरुद्वारे के पास एयरपोर्ट रोड पर टेंट लगा दिया और अपने कब्जे को मजबूत करने की कोशिश करने लगे।

इसकी वजह से गुरुद्वारा सिंह शहीदां, सोहाना के आसपास रहने वाले लोगों का यहां से निकलना तक मुश्किल हो गया। उन्हें कई किलोमीटर घूकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा था। मंगलवार सुबह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे DSP (सिटी-2) एसएच बल, DSP (साइबर क्राइम) सुखनाज सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू करते हुए सड़क पर बैठे लोगों को उठा-उठाकर बसों में डालना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में यह सड़क ट्रैफिक के लिए खोल दी गई।

Latest News

Latest News