PTB News

Latest news
एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती एवं छठे राजेश्वरी कला-महोत्सव महाकुंभ का अद्वितीय... पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध सिंगर हंस राज हंस की पत्नी का हुआ निधन, लंबे समय से चल रही थीं बीमार गुरु नगरी में पुलिस ने एक आतंकी को हैंड ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार, बिक्रम मजीठिया का बड़ा ब्यान, मुझे सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, मैं चुप रहने वाला नहीं हूं, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में एसीसीए पर कैरियर जागरूकता सत्र का आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स में अरदास के साथ नए सत्र का शुभारंभ, एच.एम.वी. में सफलतापूर्वक कामर्स एलीट-2025 का आयोजन, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड ने मनाया दीक्षांत समारोह, येशू-येशू वाले पादरी बलजिंदर सिंह को रेप केस में सुनाई माननीय अदालत ने यह सजा, 1 अप्रैल 2025 से लागू योजनाओं का किसको होगा फायदा किसको होगा नुक्सान,
Translate

पंजाब सरकार ने बिजली दरों का नया टैरिफ किया जारी, राज्य के लोगों को मिलेगा फायदा,

electricity-becomes-cheaper-punjab-government-has-released-new-tariff-for-electricity-rates-chandigarh

.

PTB Big न्यूज़ पटियाला : पंजाब सरकार ने बिजली दरों का नया टैरिफ जारी कर राज्य के लोगों को एक और तोहफा दिया है। यह टैरिफ वर्ष 2025-26 के लिए जारी किया गया है। पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने बिजली दरों में और कटौती कर राज्य के लोगों को नया तोहफा दिया है। पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) की टैरिफ याचिका का निपटारा करते हुए पंजाब राज्य बिजली रैगुलेटरी कमिशन ने 25-26 के लिए नई दरें जारी कर दी हैं।

.

.

नए आदेशों के अनुसार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ राज्य के औद्योगिक एवं अन्य उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिली है। नई नीति के अनुसार, पहले जहां घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3 स्लैब थे, उन्हें अब घटाकर 2 स्लैब कर दिया गया है। आदेशों के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2 किलोवाट लोड तक प्रथम 100 यूनिट के लिए बिजली पहले 4.29 रुपए प्रति यूनिट थी। इसके बाद अगले 101 से 300 यूनिट के लिए दर 6.76 रुपये प्रति यूनिट थी।

.

300 यूनिट से ऊपर की दर 7.75 रुपये प्रति यूनिट थी। आयोग ने अब यह दर 300 यूनिट तक 5.40 रुपये प्रति यूनिट तथा 300 यूनिट से अधिक पर 7.75 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित की है। इसके अनुसार जिन उपभोक्ताओं का 300 यूनिट तक का बिल 1781 रुपए आता था अब 1620 रुपए आएगा। इसी तरह 2 से 7 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए पहली 100 यूनिट तक बिजली की दर 4.54 रुपए प्रति यूनिट होगी। 101 से 300 यूनिट तक यह 6.76 रुपये प्रति यूनिट थी और

.

.

300 यूनिट से ऊपर यह 7.75 रुपये प्रति यूनिट थी। अब यह दर प्रथम 300 यूनिट के लिए 5.72 रुपये प्रति यूनिट तथा 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.75 रुपये प्रति यूनिट की गई है। इसके अनुसार, जिन लोगों का बिजली बिल पहले 300 यूनिट के लिए 1806 रुपये था, वह अब घटकर 1716 रुपये हो जाएगा। इसी तरह 7 से 20 किलोवाट तक पहले 100 यूनिट के लिए बिल 5.34 रुपये प्रति यूनिट था। 101 से 300 यूनिट तक 7.15 रुपए प्रति यूनिट तथा 300 से अधिक पर 7.75 रुपए प्रति यूनिट।

.

अब प्रथम 300 यूनिट के लिए दरें 6.44 रुपए प्रति यूनिट तथा इससे अधिक पर 7.75 रुपए प्रति यूनिट होंगी। इसके अनुसार जो बिल पहले 1964 रुपये आता था अब 1932 प्रति यूनिट आएगा। उल्लेखनीय है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट तक का बिजली बिल पहले से ही माफ है। सस्ती बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं, बल्कि सीधे पंजाब सरकार को मिलेगा, क्योंकि सरकार को पावरकॉम को कम बिजली बिल देना पड़ेगा।

Latest News