.
.
Havan performed at HMV on the commencement of academic session
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्रांगण में नए अकादमिक सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया / इस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि वाइस प्रेजीडेट डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस श्री एन. के सूद उपस्थित थे / इनके साथ ही डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के सचिव श्री अरविंग घई एंव सदस्य लोकर कमेटी, श्री कुंदन लाल अग्रवाल, श्री एस.एन.मायर, श्री अजय सरीन ने सभी का स्वागत किया /
.

.
प्राचार्य, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ सदस्यों ने कैंटीन परिसर में हवन यज्ञ किया व परम पिता परमात्मा से आशीर्वाद मांगा / प्राचार्या प्रो. डॉ अजय सरीन ने कहा कि हमें बीट यूअर ओन बेस्ट के स्लोगन पर कार्यशील रहना चाहिए ताकि हम जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सके / उन्होंने कहा कि किसी और के प्रति प्रतियोगिता की भावना रखने से बेहतर है कि हम स्वयं के साथ यह भावना रखे /
.
.
मुख्यातिथि जस्टिस सूद ने कहा कि हम अपना लक्ष्य निर्धारित करें व उसकी प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहे / इस अवसर पर कॉलेज की पत्रिका एचएमवी न्यूज की विमोचन भी किया गया / इसके लिए इचार्ज श्रीमती ममता व लवलीन कौर को बधाई दी गई / हवन का आह्वान संस्कृत विभागाध्यक्षा श्रीमति सुनीता धवन ने किया व मंच संचालन डॉ अंजना भाटिया ने किया / सभी उपस्थितगणों को प्रसाद वितरित किया गया /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Havan performed at HMV on the commencement of academic session