.
.
Launched new session 2019-20 in Lyallpur Khalasah College, Jalandhar
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : लायलपुर ख़ालसा कालेज, जालंधर में नये स्तर 2019-20 का शुभारंभ गुरुद्वारा साहिब में गुरू ग्रंथ साहब जी की हजूरी में श्री सुखमनी साहिब के पाठ सहित किया गया / इस मौके पर कॉलेज की गवर्निंग कौंसिल, प्रिंसिपल, समूह स्टाफ और विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहब में हाज़िरी भरी / इस दौरान प्रसिद्ध हज़ूरी रागी भाई शमशेर सिंह (डिफेंस कालोनी, जालंधर) और उनके रागी जत्थो ने गुरबानी के शब्दों को अपनी रसभिन्नी आवाज़ सुना कर संगतों को निहाल किया /
.
.
प्रिंसिपल डॉ. गुरपिन्दर सिंह समरा ने संबोधन करते कहा कि लायलपुर ख़ालसा कॉलेज की यह परंपरा रही है कि यहाँ हर काम गुरू ग्रंथ साहब का ओट आसरा ले कर किया जाता है / उन्होंने कहा कि पिछले सालों में कालेज के विद्यार्थियों ने विद्या, खेल, खोज और कल्चरल क्षेत्र में उच्च प्राप्तियाँ की हैं / परमात्मा के ओट आसरे सदका हम इस साल भी हर क्षेत्र में उच्च प्राप्तियाँ करेंगे /
.
उन्होंने यह भी कहा कि यह साल गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित है / इस साल भी हम गुरू जी की विचारधारा पर पहरा देते विद्यार्थियों के सरवपक्खी विकास के लिए यतनशील रहेंगे / उन्होंने बताया कि आज के समय की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस साल से कालेज में नये पाठ्यक्रम शुरू किये गए हैं और भविष्य में ओर नये पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे / उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह पढ़ाई, खेल, खोज और कल्चरल क्षेत्र में मेहनत करके अपना, अपने माँ बाप का और कालेज का नाम रौशन करने /
.
उन्होंने कहा कि अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत और लगन सदका ही इस कालेज के विद्यार्थी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी की मेरिट पुजीशना हासिल करते हैं / इसी सदका यह कालेज उत्तरी भारत की सिरमौर शैक्षिक संस्था के तौर पर स्थापित हुआ है / इस शुभ अवसर पर गवर्निंग कौंसिल के संयुक्त सचिव स. जसपाल सिंह वड़ैच, प्रिंसिपल डॉ. गुरपिन्दर सिंह समरा, समूह स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे / इस दौरान मंच संचालन की सेवा डॉ. हरजिन्दर सिंह सेखों ने निभाई /
.
.
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Launched new session 2019-20 in Lyallpur Khalasah College, Jalandhar