.
IVY World School Students win the Gymnastic Competition
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB न्यूज़ “शिक्षा” : वासल एजुकेशनल सोसाईटी द्वारा संचालित आई वी वल्र्ड स्कूल जालंधर छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के लिए सही और आदर्श मंच बनाता है / आइवियन्स ने सबित कर दिया है कि वह न केवल शारीरिक रूप से सक्षम हैं बल्कि उनकी रणनीति एवं ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी कमाल की है /
..
इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए आई वी वल्र्ड स्कूल के छात्रों ने स्मार्ट इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल लंबा पिंड में आयोजित सी.बी.एस.ई. ओपन डिस्ट्रिक्ट जिमनास्टिक टूर्नामेंट में 27 स्वर्ण पदक, 28 रजत पदक एवं 7 काँस्य पदक हासिल किए / इसी के साथ आइवियन्स ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफ़ी पर भी अपनी जीत प्राप्त की /
.विजेता चुनौतियों का सामना करने की सकारात्मक भावना के साथ लौटे / विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संजीव चौहान जी ने छात्रों को इस शानदार जीत पर बधाई दी तथा जीवन में खेलों का महत्व समझाया /
..
इस अवसर पर वासल एजुकेशनल सोसईटी के प्रमुख्याध्यक्ष श्रीमान के.के. वासल जी, चेयरमैन श्रीमान संजीव कुमार वासल जी, डायरेक्टर श्रीमती ईना वासल जी तथा सी.ई.ओ श्रीमान राघव वासल जी ने युवा खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने की प्रेरणा दी / उन्होंने सब बच्चों को ज्यादा से ज़्यादा खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें अपडेट न्यूज़ मिल सकें /
IVY World School Students win the Gymnastic Competition