PTB News

Latest news
भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव हैंडम... सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन, इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे जालंधर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने किया जालंधर का अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों... कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार,
Translate

कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार,

kedarnath-dham-mandir-doors-opened-with-full-rituals-chief-minister-pushkar-singh-dham-rudraprayag-uttarakhand

PTB News धार्मिक / रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है। चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

kedarnath-dham-mandir-doors-opened-with-full-rituals-chief-minister-pushkar-singh-dham-rudraprayag-uttarakhand

इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति ने मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया है, जिसका भव्य रूप देखने लायक है। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है। जिला प्रशासन ने कपाट खोलने से पहले हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। यहां सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं का खास ख्याल रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को

kedarnath-dham-mandir-doors-opened-with-full-rituals-chief-minister-pushkar-singh-dham-rudraprayag-uttarakhand

किसी तरह की असुविधा न हो। साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले केदारघाटी पहुंचे श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की तारीफ की। एक श्रद्धालु ने कहा कि केदारनाथ आकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने मंदिर में अच्छे इंतजाम किए हैं और साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा गया है। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मुझे हर साल बाबा के कपाट खुलने का

kedarnath-dham-mandir-doors-opened-with-full-rituals-chief-minister-pushkar-singh-dham-rudraprayag-uttarakhand

इंतजार रहता है और इस बार भी मैं मंदिर के खुलने का इंतजार कर रहा हूं। इस बार यहां अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जो देखने लायक हैं। ऋषिकेश पुष्प सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि हम यहां केदारनाथ मंदिर को सजा रहे हैं, जिसमें 108 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पहले स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी उत्साह का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में लाखों श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे।

 

kedarnath-dham-mandir-doors-opened-with-full-rituals-chief-minister-pushkar-singh-dham-rudraprayag-uttarakhand

Latest News