PTB News

Latest news
गुरु नगरी में पुलिस ने एक आतंकी को हैंड ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार, बिक्रम मजीठिया का बड़ा ब्यान, मुझे सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, मैं चुप रहने वाला नहीं हूं, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में एसीसीए पर कैरियर जागरूकता सत्र का आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स में अरदास के साथ नए सत्र का शुभारंभ, एच.एम.वी. में सफलतापूर्वक कामर्स एलीट-2025 का आयोजन, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, कपूरथला रोड ने मनाया दीक्षांत समारोह, येशू-येशू वाले पादरी बलजिंदर सिंह को रेप केस में सुनाई माननीय अदालत ने यह सजा, 1 अप्रैल 2025 से लागू योजनाओं का किसको होगा फायदा किसको होगा नुक्सान, एच.एम.वी. की छात्राएं शीर्ष पर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के युवा शतरंज खिलाड़ियों उत्कृष्ट तुली तथा श्रेयांश जैन का राष्ट्रीय और राज्य ...
Translate

के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) बना पंजाब का रैंक नंबर 1 ऑटोनॉमस कॉलेज आउटलुक रैंकिंग 2021 के अनुसार,

KMV (Autonomous) Ranked No. 1 Autonomous College in Punjab in various categories by Outlook Rankings 2021

साइंस एवं बी.सी.ए. में पंजाब में नंबर 1 रैंक किया हासिल,

के.एम.वी. को भारत के विभिन्न सर्वेक्षणों में देश की यूनिवर्सिटीयों एवं कालेजों में से प्रदान किया गया सर्वोत्तम रैंक,

PTB News “शिक्षा” : भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर ने अपनी गौरवमई सफलताओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आउटलुक मैगजीन द्वारा रैंकिंगस 2021 में एक बार फिर टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त कर बाकियों के लिए एक मिसाल कायम की है / इसके साथ ही संस्था को इस सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणियों में पंजाब के ऑटोनॉमस कॉलेजों में रैंक नंबर 1 होने का सम्मान भी प्राप्त हुआ है / इस शानदार प्राप्ति के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर पूरे पंजाब का पहला तथा एकमात्र महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने के मान-सम्मान के साथ के.एम.वी. उच्च शिक्षा संस्थाओं की महत्वपूर्ण अग्रणी श्रृंखला में शुमार है तथा शिक्षा प्रणाली में बहुत से महत्वपूर्ण सुधारों की शुरुआत भी संस्था द्वारा की गई है /

.

.

क्वालिटी, रैंकिंग एवं विद्यालय द्वारा शुरू किए गए न्यू एज प्रोग्रामों के साथ के.एम.वी. अन्य शिक्षा संस्थाओं से मीलों आगे आकर खड़ा है / कन्या महाविद्यालय द्वारा सराहनीय सफलताओं में आउटलुक मैगजीन के अनुसार आर्ट्स, बी.सी.ए., बी.बी.ए., कॉमर्स एवं बी.एस.पी. में भारत एवं पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटीयों एवं कालेजों में से टॉप रैंकिंग एक बार फिर अपने नाम करवाई है / उल्लेखनीय है कि साइंस एवं बी.सी.ए. में पंजाब में रैंक नंबर 1 हासिल कर विद्यालय ने अपनी सफलताओं का इतिहास एक बार फिर से दोहराया है / उन्होंने कहा कि इन टॉप रैंकस की प्राप्ति कन्या महाविद्यालय के गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था होने की गवाही देती है / 21वीं सदी की जरुरतों के अनुसार जहां विभिन्न कोर्सेज के सिलेबस को डिजाइन किया गया है /

.

वहीं साथ ही न्यू एज व्यवसायिक प्रोग्राम जो पूर्ण तौर पर छात्राओं के हुनर को विकसित करने पर आधारित है की शुरुआत तथा कन्या महाविद्यालय में एक या दो वर्ष की पढ़ाई के उपरांत विदेशी यूनिवर्सिटीओं में अपनी अगली पढ़ाई पूरी करने के संबंध में प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम भी छात्राओं के लिए चलाए जा रहे हैं / छात्राओं के भविष्य को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के मकसद के साथ कन्या महाविद्यालय द्वारा उन्हें जीवन जाच के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए फाउंडेशन कोर्स, मोरल एजुकेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सोशल आउटरीच, जेंडर सेन्सीटाइजेशन, सेल्फ डिफेंस तथा इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डिवेलपमेंट/जॉब रेडिनस जैसे वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम सफलतापूर्वक लाजमी तौर पर विभिन्न सेमेस्टर्स में चलाए जा रहे हैं जिनके ग्रेड्स छात्राओं के डिटेल माक्र्स कार्ड पर भी दर्शाए जाते हैं /

.

ऐसे प्रभावशाली प्रयत्न के.एम.वी. को टॉप रैंकिंग कॉलेज बनाने में महत्वपूर्ण माध्यम बने हैं / इसके साथ ही महामारी काल की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान भी कन्या महाविद्यालय द्वारा टीचिंग एवं लर्निंग प्रक्रिया में डिजिटल टेक्नोलॉजी का सकारात्मक उपयोग भी छात्राओं की पढ़ाई को निर्विघ्न जारी रखने के लिए किया गया है / इस अवसर पर मैडम प्रिंसीपल ने इस सफलता पर प्राध्यापकों, छात्राओं तथा भूतपूर्व छात्रों द्वारा किए गए प्रयत्नों एवं मेहनत के लिए उन्हें मुबारकबाद दी / इसके साथ ही उन्होंने श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल के योग्य मार्गदर्शन के अंतर्गत के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन एवं साथ के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समूचे भारत एवं विदेशों से एकेडमीशियंस तथा हमारे इंडस्ट्री पार्टनरस द्वारा सिलेबस को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप अपग्रेड करने में विशेष सहायता प्रदान की गई है /

.

.

सही अर्थों में लगातार तीसरे साल हमें भारत के टॉप कॉलेजों में शुमार होने की सफलता हासिल हुई है / श्री चंद्र मोहन, प्रधान, के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी ने अपनी खुशी सांझा करते हुए इस गौरवमई विरासत संस्था के प्रिंसीपल, प्राध्यापकों तथा छात्राओं को इस सफलता के लिए मुबारकबाद दी और कहा, ‘‘ के.एम.वी. ने शिक्षा के श्रेष्ठ स्टैंडर्ड के लिए नए मार्ग खोले हैं तथा वर्ष दर वर्ष रैंक नंबर 1 का हकदार है, मुझे के.एम.वी. का प्रेसिडेंट होने पर गर्व है’’ / अंत में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि अपनी इस विशेष उपलब्धि के साथ कन्या महाविद्यालय- विरासत एवं आटोनॉमस संस्था ने पूरे शहर को एक बार फिर गौरव का विषय प्रदान किया है /

.

 

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

Latest News