PTB News

Latest news
Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव हैंडम... सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन, इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे जालंधर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने किया जालंधर का अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों... कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार, Pahalgam Terror Attack, PM मोदी का बड़ा एक्शन, बॉर्डर के बाद, अब काटे पाकिस्तान के पर, पंजाब, महिला दौड़ा रही थी तेज रफ़्तार थार, अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचला, जालंधर में इंसानियत हुई शर्मसार, कोई बनाता रहा Video, कोई देखता रहा तमाशा, लेकिन नहीं आया कोई बचाने,
Translate

मॉम्स डे आउट: इनोसेंट हार्ट्स में मदर्स डे सेलिब्रेशन : मदर्स और बच्चों के साथ एक आनंददायक मूवी टाइम,

moms-day-out-mothers-day-celebration-at-innocent-hearts-a-joyful-movie-time-with-moms-and-kids

.

PTB News “शिक्षा” : इनोसेंट हार्ट्स ने अपने सभी पाँचों स्कूलों- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड, कपूरथला रोड तथा सेंट्रल टाउन में अर्ली लर्निंग चाइल्ड-केयर सेंटर में ‘मॉम्स डे आउट – मूवी टाइम’ को बड़े उत्साह के साथ मनाया। यह कार्यक्रम मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें मदर्स और उनके बच्चों को एक-दूसरे से जुड़ने और साथ में गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया।

.

.

प्री-प्राइमरी (इनोकिड्स) से ग्रेड 1 तक के छात्रों की मदर्स को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा आमंत्रित किया गया तथा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्यूरो मॉल में इनसाइड आउट 2 मूवी की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहाँ मदर्स और बच्चों ने एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली भावनात्मक मूवी का आनंद लिया।

.

इस कार्यक्रम को मदर्स की ओर से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली, कई मदर्स ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे सुखद और यादगार क्षणों में से एक रहा, जिसे उन्होंने अपने बच्चों के साथ बिताया। फिल्म के साथ-साथ कई मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे बच्चों को अपनी मदर्स के साथ अपने गहरे और प्यार भरे रिश्ते को मनाने का अवसर मिला।

.

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की सीएसआर डायरेक्टर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मदर्स ने इस तरह के विचारशील और आनंददायक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल मैनेजमेंट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

.

.

Latest News