.
.
Organized by National Science Day from the Science Department of Lyallpur Khalsa College Jalandhsr
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB News “शिक्षा” : लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर के साईंस विभाग की और से नेशनल साईंस दे का आयोजन किया गया / डॉ. सी.वी. रमन की खोज को समर्पित साईंस डे से संबंधित समागम में डॉ. नरेशपाल सिंह सैनी, मुख्य फिजिक्स विभाग गुरु नानक देव् युनिवर्सिटी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए / प्रिंसिपल डॉ. गुरपिंदर सिंह समरा और अलग-अलग साईंस विभागों के मुखियों ने मुख्य वक्ता डॉ. सैनी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया / इस साल के नेशनल साईंस डे का विषय कमियूनिकेटिंग साईंस फॉर ऑल है /
.

.
कॉलेज के प्रिंसिपल गुरपिंदर सिंह समरा ने इस मौके पर कहा कि संसार की एक अलग तस्वीर बनाने में साईंस का बहुत बड़ा योगदान है / विज्ञान ने मनुष्य की जीवन शैली में क्रांतिकारी परिवर्तन दिया है / उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. सी.वी. रमन की खोज से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए /
.
.
पंजाब साईंस टेक्नोलॉजी के सहयोग के साथ मनाये गए, इस साईंस डे समागम के मुख्य वक्ता डॉ. नरेशपाल सिंह सैनी ने अपने लेक्चर में डॉ. सी.वी. रमन के जीवन संबंधी अपने उनके द्वारा की गई खोज संबंधी विस्तार सहित जानकारी दी / उन्होंने नैशनल साईंस डे की महत्वता बताते हुए साईंस के क्षेत्र और इस क्षेत्र में करियर के अवसरों संबंधी जानकारी दी /
.
इस समागम में करीब 150 से ज्यादा कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया / समागम के अंत में डॉ. नरवीर सिंह, मुख्य फिजिक्स विभाग ने मुख्य वक्ता और अन्य मेहमानों का धन्यबाद किया / समागम के दौरान मंच का संचालन डॉ,. गीतांजलि मोदगिल ने किया /
.
.
इस मौके पर प्रो. अरुणजीत कौर, प्रो. जसविंदर कौर, डॉ. भुपिंदरपाल सिंह, डॉ. नवजोत कौर, डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ. अमृतपाल सिंह, डॉ. रंजू महाजन, डॉ. नवनीत अरोड़ा, डॉ. उपमा अरोड़ा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. हर्षवीर अरोड़ा, डॉ. हरजिंदर कौर, प्रो. रवनीत कौर, डॉ. हरमिंदर सिंह, डॉ. सरबजीत सिंह और प्रो. मनदीप कौर आदि मौजूद थे /
.
WhatsApp और telegram पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp नंबर 9815505203 / 9592825203 और telegram नंबर 9592825203 को अपने Mobile में Save करके हमारे नंबर पर अपना नाम और शहर लिखकर भेजें /
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए www.facebook.com/ptbnewsonline/
Organized by National Science Day from the Science Department of Lyallpur Khalsa College Jalandhsr