PTB News

Latest news
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत, सेंट सोल्जर की छात्रा आस्था ने क्रिकेट के क्षेत्र में रोशन किया ग्रुप का नाम, इनोसेंट हार्ट्स की अकांशा का एयर पिस्टल शूटिंग में शानदार प्रदर्शन; भारतीय टीम ट्रायल्स के लिए चयनित... एचएमवी में एनएसएस कैंप का तीसरा दिन, “विजयश्री” की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस उम्मीदवार "बलराज ठाकुर" का चुनावी रथ, वार्ड-20 की जनता ने की पूरी तैयारी, कहा-इस बार कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ को जीतने की बारी, वार्ड नंबर 5 से AAP की उम्मीदवार नवदीप कौर की एक तरफा जीत होना पक्की, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ने लंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से "एयर पॉल्यूशन एंड हेल्थ" पर एक सफल राउंड टेबल... डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन जालंधर के छात्रों ने 10वीं इंटरनेशनल कॉन्फ्रें... जालंधर, वार्ड नंबर 5 से Aap पार्टी की उम्मीदवार नवदीप कौर ने कांग्रेस व बीजेपी पार्टी के मंसूबों पर ...
Translate

जालंधर, घर में घुसे 4 लुटेरे, व्यक्ति पर तानी पिस्तौल और घर से लूट ले गए नकदी और कीमती सामान, फैली सनसनी,

.

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब में जालंधर के आबादपुरा में नंबरदार चौक के पास एक घर में घुसकर 4 हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों ने परिवार को घर के अंदर घुसकर वेपन निकालकर गोली चलाने की भी धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केबल का काम करने वाले रमेश कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं।

.

.

जांच के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी। रमेश की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि पति घर पर खाना खा रहा था। इतने में आरोपी आ धमके। परमजीत ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले आरोपियों ने वेपन तानकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। आरोपियों से उनका कोई विवाद नहीं था। परमजीत ने कहा कि वह सिर्फ अपने बेटे को एक आरोपी के पास जाने से रोकते थे।

.

punjab-jalandhar-abadpura-attack-on-house-robbers-took-away-cash-and-valuables-at-pistol-point

.

जिसके चलते उन पर हमला किया गया है। परमजीत ने आरोप लगाया है कि आरोपी जाते जाते घर के अंदर से नकदी, फोन और सामान भी अपने साथ ले गए। परमजीत ने कहा कि ये सारा घटनाक्रम करीब 15 मिनट तक चला। जब मोहल्लावासी इकट्ठा होने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परमजीत ने कहा कि घर के अंदर सिर्फ दो आरोपी घुसे थे, उनके दो साथी घर के बाहर मौजूद थे।

.

.

.

Latest News