PTB Sad न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बीती देर रात एक कार सवार ने गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति को जोरदार टक्कर दे मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसा स्विफ्ट कार से हुआ बताया जा रहा है। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए राहगीर ने बताया कि घटना के वक्त कार काफी स्पीड में थी,
. .जिसके चलते ये हादसा हो गया। घटना में जख्मी गोलगप्पे वाले को देर रात राहगीरों द्वारा इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार में कुल चार युवक लोग सवार थे। चारों अपनी कार में सवार होकर जब चिक-चिक चौक से सटे आदर्श नगर पार्क के पास पहुंचे तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति से टकरा गई,
. .जिसमें रेहड़ी वाला गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। जिसके बाद घायल रेहड़ी वाले को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। आसपास के लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त चार कार सवार युवक नशे में लग रहे थे, जिसके चलते ये हादसा हुआ हो सकता है। गनीमत रही की गाड़ी हादसे के बाद वहीं रुक गई, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
. .