PTB News

Latest news
भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव हैंडम... सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन, इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे जालंधर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने किया जालंधर का अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों... कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार,
Translate

जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने 80 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माणकार्य का मजदूर से करवाया उद्घाटन, सभी ने की सराहना,

Raman Arora MLA from Jalandhar Central inaugurated the construction work of the roads of Karol Bagh area falling under Ward No 7

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आज यानि गुरवार का दिन करोल बाग निवासियों के लिए बड़ा ही ख़ुशी भरा था, कारण था पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा करोल बाग निवासियों को अनदेखा करना और आज आप की मौजूदा सरकार में सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा द्वारा करोल बाग इलाके में बनने जा रही करीब 80 लाख की लागत से सड़कों के निर्माणकार्य का उद्घाटन जोकि आप की सरकार बनने के कुछ दिनों में ही शुरू करवा दिया।

इस दौरान रमन अरोड़ा ने इलाका निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सड़क निर्माणकार्य का वह खुद ध्यान रखें और अगर काम सही से हुआ तो ही ठेकेदार को पेमेंट दी जाएगी। विधायक रमन अरोड़ा ने आज किये गए सड़क निर्माणकार्य का उद्घाटन खुद ना करके सड़क बनाने वाले मजदूर के हाथों से करवाकर एक लग मिसाल पेश की / इस शुभ अवसर पर रमन अरोड़ा का बेटा राजन अरोड़ा भी मुख्यरूप से मौजूद थे। उन्होंने इस दौरान इलाके के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का विश्वास भी दिलाया।

Raman Arora MLA from Jalandhar Central inaugurated the construction work of the roads of Karol Bagh area falling under Ward No 7

इस दौरान रमन अरोड़ा ने पीटीबी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जो वायदे जनता के साथ किए हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। इसी तरह लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन तथा प्रशासन देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिस पर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा राज्य भर में 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने तथा पंचायती जमीनों पर कब्जा करने वालों से इसे छुड़वाने के लिए शुरू की गई मुहिम सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं।

इस ख़ुशी के अवसर पर करोल बाग इलाका निवासी जिनमें राजिंदर सिंह, लेखपाल सिंह, बचितर सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील कुमार, गुरमीत सिंह, सुभाष चंदर, राजेश कुमार, अजय कुमार, जगमोहन सिंह, मुख्त्यार, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह रियाड़, राहुल कुमार, टोनी, डॉ. जसबीर के इलावा आप नेता लगनदीप सिंह, कुलवंत राय, राजीव दुग्गल, मैडम कुमकुम, वार्ड नंबर 14 से गौरव कौशल, सौरव कौशल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं आप नेता परवीन पहलवान किन्हीं कारणों से इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके।

Latest News