PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

जालंधर पुलिस मेले में हुई व्यस्त, थानों और CP दफ्तरों में लोगों के काम रुके, चोर हुए शहर में एक्टिव, गाड़ी का शीशा तोड़ चोर ले उड़े 20 हजार का कैश और कीमती सामान,

Punjab Jalandhar news between skylark valmiki chowk jalandhar thieves broke car glass stolen 20 thousand cash important documents Punjab

PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब के जालंधर शहर में लगातार चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में जिला जालंधर में इन दिनों धार्मिक स्थान पर बड़े स्तर पर मेला चल रहा है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा कमिश्नरेट पुलिस के हाथ में है, हैरानी की बात तो यह है की पुलिस के अधिकारीयों के अनुसार उन्होंने मेले की सुरक्षा को लेकर करीब 1200 पुलिस मुलाजिम तैनात कर रखे हैं,

ऐसे में सवाल यह उठता है की कमिश्नरेट पुलिस के यह मुलाजिम आये कहां से? हम बताते हैं यह पुलिस मुलाजिम आये हैं अलग-अलग थानों से शहर में दिन रात लगने वाले नाकों से और उन दफ्तरों से जहां आम जनता अपने काम करवाने के लिए इन दिनों चक्कर पे चक्कर काट रही है और उनको एक ही जवाब मिलता है की पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मेले में लगी हुई है / हैरानी की बात तो यह है कि कमिश्ननरेट पुलिस के पास अधिकारी तो बहुत हैं लेकिन काम करने वाले मुलाजिमों की कमी भारी मात्रा में है, जिसका खमियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ता है /

दरसअल जालंधर शहर का सबसे बड़ा मेला इन दिनों चला रहा है और ऐसे में सभी अधिकारी और मुलाजिम सुरक्षा के चलते व्यस्त हैं, लेकिन दूसरी और चोर एक्टिव, मामला स्काई लार्क चौक के पास का है, जहाँ बीते दिन एक NRI की गाड़ी से चोर शीशा तोड़ कर कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले उड़े / हैरानी की बात तो यह है कि स्काईलार्क चौक के पास हमेशा ही नाका लगा रहता है और ऐसे में चोर इस वारदात को अंजाम दे देते हैं कारण यह है इन दिनों नाके के मुलाजिम दिन-रात धार्मिक स्थल में चल रहे मेले की सुरक्षा में लगे हैं /

विदेश से आई महिला अपने रिश्तेदारों के साथ स्काईलार्क चौक के पास खरीददारी करने के लिए जालंधर शहर में आई थी / महिला अपनी कार को स्काई लार्क चौक के पास खड़ी कर एक शोरूम में खरीददारी करने के लिए चली गई / जब वह वापस आई तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ देख कर उसके होश उड़ गए / गाड़ी में से उसका पर्स गायब था साथ ही गाड़ी में रखे बीस हजार रुपए भी चोरी हो चुके थे / चोर गाड़ी के कागजात भी साथ ही चोरी कर ले गए /

NRI महिला ने बताया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी / पुलिस भी आधे-पौने घंटे बाद मौके पर पहुंची / उन्होंने पुलिस प्रशासन की  कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई करने की बजाए सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि शिकायत दर्ज करवा देख लेंगे / पीड़िता के साथ उसकी बहन कमलजीत कौर धनोआ ने बताया कि उनकी सिस्टर अनिवासी भारतीय हैं और इन दिनों भारत में आई हुई हैं /

वह जंडियाला से यहां शॉपिंग करने के लिए आई थी / उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में पुलिस की कमजोरी के कारण ही अराजक तत्व सक्रिय हैं / वह थाने में जाकर इसकी FIR दर्ज करवाएंगी / उन्होंने कहा कि उनकी बहन के पर्स में तीन एटीएम और ग्रीन कार्ड के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी थे / गाड़ी के कागजात भी चोर निकाल कर ले गए हैं / फ़िलहाल पुलिस ने महिला बयानों के आधार पर शिकायत लिखली और आगे की करवाई में व्यक्त हो गए /