PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर में बीते कुछ दिन पहले जालंधर के प्रसिद्ध AGI Business Center जोकि बस स्टेंड के पास स्थित है की चौथी मंजिल से गिरे IELTS ट्रेनर के सुसाइड मामले में नामजद जालंधर के Om visa Immigration के मालिक Sahil Bhatia और उनकी पत्नी को माननीय अदालत ने आज बड़ी राहत देते हुए अग्रिम जमानत की
. . . .सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने दोनों की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी है। वहीं माननीय अदालत ने Sahil Bhatia व उनकी पत्नी को मामले की जाँच में शामिल होने का आदेश दिया है। वहीं माननीय अदालत पुलिस रिपोर्ट आने के बाद फाइनल आर्डर सुनाएगी। फ़िलहाल माननीय अदालत के फैसले से Sahil Bhatia व उनकी पत्नी को बड़ी राहत मिली है।
. .