PTB Big न्यूज़ दिल्ली : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक और कड़ा एक्शन ले लिया है। इसे एक हिसाब से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका समझा जा सकता है। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को शह देने के लिए रडार पर आए भारत ने पाकिस्तान की सभी उड़ाने के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित और स्वामित्व वाले सभी विमानों के लिए
. .अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है। खबरों के मुताबिक 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद करने का फैसला किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड या लीज विमानों समेत पाकिस्तान मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान होने की उम्मीद है। पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसके विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
. .गौरतलब है कि पाकिस्तान के हवाई जहाज पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्ंयांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करते थे। लेकिन अब एयरस्पेस बंद के बाद उसके विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों की तरफ जाना पड़ेगा। भारत के एयरस्पेस बंद किए जाने से पहले पाकिस्तान मीडिया में खबर थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने स्कार्दु और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं।
. .गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक के बाद एक कई झटके दे दिए हैं। इस आतंकी घटना के बाद भारत के 26 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सिंदु जल संधि को स्थगित करने, अटारी चेक पोस्ट को बंद करने और पाकिस्तनी नागरिकों का वीजा रद्द करने समेत कई कदम उठा चुका है।