PTB News

Latest news
भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के पीजी विभाग द्वारा ‘इनोवेटिव हैंडम... सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन, इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे जालंधर पहुंचे स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने किया जालंधर का अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों... कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ धाम का फूलों से किया गया भव्य शिंगार,
Translate

इस देश में भारी बारिश-तूफान के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट, बाढ़ से कई घर डूबे

emergency-imposed-new-zealand-after-heavy-rain-and-storm-winds-are-blowing-speed-of-150-kilometers-per-hour

.

PTB Big न्यूज़ वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड में आचानक आई भारी बारिश-तूफान के बाद देश के कई हिस्सों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। साउथ आइलैंड में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है और पानी घरों में घुस गया इसके बाद लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। देश की राजधानी वेलिंगटन में भयंकर तूफान आया है साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।

.

.

हालांकि अभी तक खराब मौसम के चलते किसी की मौत या किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन राहत और बचाव कार्य जारी है। न्यूजीलैंड आपातकाल प्रबंधन और रिकवरी मंत्री मार्क मिशेल ने एक गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, क्राइस्टचर्च में भारी बारिश और तूफान के बाद आपातकाल लागू कर दिया गया है।

emergency-imposed-new-zealand-after-heavy-rain-and-storm-winds-are-blowing-speed-of-150-kilometers-per-hour

मिशेल ने राष्ट्रीय मौसम प्राधिकरण मेटासार्विस के हवाले के बताया कि, कैंटरबरी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह से गुरुवार शाम तक 100 से 180 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं कुछ हिस्सों में उस समय एक महीने की दोगुनी से भी अधिक बारिश हुई है। न्यूजीलैंड सरकार ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है साथ उन्हें यात्रा करने से बचने के लिए भी कहा है।

.

.

राजधानी वेलिंगटन में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके चलते बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। वेलिंगटन जैसे हालात देश के कई और अन्य हिस्सों में भी है। वेलिंगटन को जाने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दिया गया है। फेरी सेवा भी शुक्रवार दोपहर तक रोक दी गई है। मौसम विभाग ने समुद्र में पांच मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान जताया है।

.

.

वेलिंगटन के बाहरी इलाकों में हजारों मकानों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। न्यूजीलैंड अपनी भौगोलिक स्थितियों के कारण वैसे ही तेज हवाएं झेलता है। इसके चलते न्यूजीलैंड के मौसम में कई बार बड़े बदलाव होते हैं और लोग भी इनके आदी हैं, लेकिन इस बार असामान्य तौर पर चेतावनी जारी की गई है।

Latest News