PTB News

Latest news
पंजाब के सभी DAV कॉलेजों के नॉन टीचिंग स्टाफ ने DAV कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के विरूद्ध दिया ध... दिल्ली 5 नेता बनेंगे कैबिनेट मंत्री, आतिशी के साथ लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे की भी होगी ए... DGP Gaurav Yadav ने घरेलू हिंसा की पीड़ितों के समर्थन के लिए ‘Saanjh Rahat Project’ को किया लॉन्च, PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में उन्नत भारत अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन, आई.वी.वर्ल्ड स्कूल में 'रेडियंट राॅब्स प्रतियोगिता' का आयोजन, पंजाब : IELTS सेंटर के बाहर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत का बना माहौल, देश का ऐसा IAS अधिकारी जो घूस के बदले लेता था महंगी कारें, करता था अय्याशी, महिला पर लुटाता था लाखों... पंजाब सरकार के मिशन निवेश को मिली बड़ी सफलता, इस जिले में बनेंगे BMW के स्पेयर पार्ट्स, युवाओं को मिल... अमृतसर से बैंकाक के बीच यह एयरलाइंस शुरू करने जा रही है डायरेक्ट फ्लाइट Punjab Police में तैनात DSP की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी, भ्रष्टाचार के आरोप में है फरार...
Translate

पंजाब के सभी DAV कॉलेजों के नॉन टीचिंग स्टाफ ने DAV कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के विरूद्ध दिया धरना,

non-teaching-staff-of-all-dav-colleges-of-punjab-staged-a-sit-in-protest-against-dav-college-managing-committee-new-delhi

.

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : DAV कॉलेज को-आरडीनेशन कमेटी, पंजाब के सभी डी.ए.वी. कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के मेन गेट पर आज दिनांक 19.9.2024 को डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के अडि+यल रवैया के कारण धरना दिया। डी.ए.वी. कॉलेज को-आरडीनेशन कमेटी के एक्टिंग कन्वीनर, श्री जगदीप सिंह ने धरने पर बैठे कर्मचारियों को बताया कि 6वें पे कमिशन की नोटीक्तिकेश जारी होने के वावजूद

.

.

डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली द्वारा 6वें पे कमिशन को लागू न करने पर अपनाई जा रही टाल-मटोल नीतियों की घोर निन्दा की। नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन पंजाब के लगभग 200 से 250 सदस्यों ने धरने पर बैठ कर डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के विरूद्ध जोरदार नारेवाजी की ओर कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि अगर समय रहते DAV College मैनेजिंग कमेटी ने हमारी जायज मांगों को पूरा न किया तो आने वाले समय में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।

.

.

यूनियन की मुख्य मांगो में:–
1. 6 वें पे कमिशन को लागू करना
2. रूकी हुई नॉन टीचिंग कर्मचारियों की प्रोमशनों को लागू करना
3. दस साल से ज्यादा समय पूरा करने वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना

DAV College को-आरडीनेशन कमेटी, पंजाब के को-कन्वीनर, श्री रवि मैनी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम कई बार पहले भी DAV College मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली को अपनी इन जायज मांगों के बारे में अवगत करवा चुके है परन्तु हर बार डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी हमारी इन जायज मांगों को अनदेखा करती आ रही है।

.

.

Latest News