PTB Crime न्यूज़ होशियारपुर : जालंधर जिले के अधीन पड़ते थाना रामा मंडी के SHO राजेश कुमार की गिरफ्तार के साथ ही अब जिला होशियारपुर के अधीन पड़ते दसूहा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला होशियारपुर के SSP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना गढ़दीवाला के SHO Malkit Singh को लाइनहाजिर कर दिया है।
. ..
.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार SHO Malkit Singh पर बिना जांच के बैटरी चोरी के मामले में FIR दर्ज करने का आरोप है। इसके अलावा दूसरी कई वजहों से भी होशियारपुर के SSP Surendra Lamba ने बड़ा एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है। इस कारवाई के बाद एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने जांच के लिए टीम बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन यानि गुरवार देर रात तक टीम इस मामले की जांच करती रही,
. .हालांकि अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ़िलहाल थाना गढ़दीवाला में अब इंस्पेक्टर परविंदर सिंह धूत को SHO लगा दिया गया है, लेकिन SHO Malkit Singh को लाइनहाजिर करने के मामले में पुलिस अधिकारियों की औपचारिक बयान का इंतजार अभी तक मीडिया कर रही है।
. .