PTB News

Latest news
भारत ने पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका, इन सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के साथ हुआ दुष्कर्म! मचा हड़कंप, पड़ताल से सच आया सामने, विवादों के बाद सुर्ख़ियों में आई इस मस्जिद को गिराने के दिए आदेश, निचली दो मंजिलें भी निकली अवैध, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने शानदार नतीजों के माध्यम से दिखाई सफलता की राह, पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत में आर्मी स्कूल-एयर फोर्स की वेबसाइट पर किया साइबर अटैक, बड़ी ख़बर, देश में बढ़ रहे लगातार गैंगरेप केस के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, भारतीय गानों पर पाकिस्तान ने लगाई पूरी तरह रोक, आखिर क्यों लिया फैसला, जाने कारण, अयोध्या, राम पथ के इलाके में नहीं होगी इन चीजों की बिक्री, विज्ञापन पर भी लगाई रोक, पंजाब, यात्रियों से भरी बस हुए हादसे का शिकार, चालक सहित आधा दर्जन के करीब यात्री हुए घायल, Supreme Court ने पहलगाम हमले पर याचिकाकर्ता को लगाई फटकार, जाने पूरा मामला,
Translate

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने शानदार नतीजों के माध्यम से दिखाई सफलता की राह,

innocent-hearts-college-of-education-shows-the-path-to-success-through-spectacular-results-jalandhar

.

PTB News “शिक्षा” : इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थी-अध्यापकों ने जीएनडीयू बी.एड. (सेमेस्टर-I) दिसंबर 2024 परीक्षा में बहुत अच्छे अकादमिक प्रदर्शन के साथ उत्कृष्टता हासिल की। 53% विद्यार्थी अध्यापकों ने डिस्टिंक्शन हासिल की, 67% से अधिक विद्यार्थी अध्यापकों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए और कॉलेज के लगभग सभी विद्यार्थी अध्यापकों ने प्रथम श्रेणी हासिल की।

.

.

गीतिका, पुनीत कौर और विभा चावला ने 8.10 सीजीपीए के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। अंकिता, गुरसिमरन कौर और रुचिका मेहता ने 8.00 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और गुरसहज कौर, गुनवीन कौर, मनदीप शाही, महक शर्मा, सिमरनदीप कौर व स्माइल ने 7.90 सीजीपीए के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। गीतिका ने सबसे पहले ईश्वर का धन्यवाद किया तथा कॉलेज प्रिंसिपल और

.

अपने मेंटर्स द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए खुशी से आभार व्यक्त किया। सिमरनदीप कौर ने कहा, “मैं अपने शिक्षकों की बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझमें आत्मविश्वास भरा और प्रिंसिपल सर आपका धन्यवाद करती हूँ,जिन्होंने मुझे मेरे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सही दिशा दिखाई।” एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजेस, श्रीमती आराधना बौरी ने विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा प्राप्त की गई

.

.

उपलब्धियों की सराहना की। प्रिंसिपल डॉ. अरजिंदर सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी-अध्यापकों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सेमेस्टर-1 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने शिक्षार्थियों को हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। मैनेजमेंट के सदस्यों, प्रिंसिपल और फैकेल्टी मेंबर्स ने सभी विद्यार्थी-अध्यापकों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

Latest News