PTB News

Latest news
पहलगाम हमले के बाद सरहद पर बढ़ी सेना की गतिविधियां, सरहद पर कुछ बड़ा होने से पहले सरकार ने देश के चैनल... दर्दनाक हादसा एक्सप्रेसवे पर, सफाई कर रहे कर्मचारियों को पिकअप वाहन ने सड़क पर रौंदा, छह की हुई दर्दन... हिमाचल सरकार का सख्त फरमान, गर्मियों की छुट्टियों में हिमाचल घूमने के लिए आने वाले वाहन चालकों के लि... दिल्ली की CM से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता अमित तनेजा व ह्रितिक धुन्ना, ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर दी ब... जालंधर के Travel Agent ने मारी महिला को Work Permit पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दर्ज हुई ... Pahalgam Terror Attack, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल, एक व्यक्ति को लिया पुलिस ने हिरासत में, ... हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस समिति के सदस्यों के ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्रा ने एम.बी.ई.आई.टी. सेमेस्टर तृतीय में जी.एन.डी.यू. ... इनोसेंट हार्ट्स प्रीमियर लीग, आईएचपीएल, क्रिकेट का उद्घाटन उत्साह के साथ हुआ; पहला मैच इनोसेंट हार्ट... एचएमवी में हाई कमिश्नर श्री रूबेन गौसी द्वारा भारत-माल्टा संबंधों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन,
Translate

दर्दनाक हादसा एक्सप्रेसवे पर, सफाई कर रहे कर्मचारियों को पिकअप वाहन ने सड़क पर रौंदा, छह की हुई दर्दनाक मौत, पांच गंभीर,

tragic-accident-pickup-vehicle-ran-over-cleaning-workers-expressway-six-dead-five-critical-condition

PTB Big Accident न्यूज़ नूंह : शनिवार सुबह नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क पर सफाई कार्य कर रहे छह कर्मचारियों को रौंद दिया। इस हादसे में छह सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

.

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब करीब 10 सफाई कर्मचारी एक्सप्रेसवे पर सफाई कर रहे थे। अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई शव क्षत-विक्षत हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

.

.

कुछ ही देर में रोड सुरक्षा एजेंसी और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। हादसे की भयावहता देखकर लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हो रहे लगातार हादसों की श्रृंखला में एक और गंभीर उदाहरण है।

.

.

पहले भी इस मार्ग पर कोहरे, तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस हादसे ने एक्सप्रेसवे पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घटनास्थल पर यातायात को नियंत्रित कर लिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। सोशल मीडिया पर भी इस हादसे को लेकर गहरा शोक और सड़क सुरक्षा को लेकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।

.

Latest News